सम-विषम नियम तोड़ने पर 2000 रु. जुर्माना

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सम और विषम नंबरप्लेट वाली कारों को एक-एक दिन छोड़कर चलाने की योजना एक जनवरी से शुरू हो रही है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. इस योजना की मुख्य बातें हैं -
- यह योजना एक से 15 जनवरी तक प्रयोग के तौर पर शुरू होगी.
- इसमें एक दिन सम नंबरप्लेट और अगले दिन विषम नंबरप्लेट वाले वाहनों को सड़कों पर चलने की इजाज़त होगी.
- <image id="d5e372"/> योजना में अभी केवल कारें शामिल की गई हैं. योजना की समीक्षा कर इसमें दोपहिया वाहनों को शामिल करने या न करने पर फ़ैसला होगा.
- यह फ़ॉर्मूला सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगा.
- विकलांग और महिला चालकों को योजना में छूट होगी. महिला चालकों के साथ 12 साल तक का बच्चा यात्रा कर सकता है.
- <image id="d5e382"/> नियम तोड़ने वालों पर 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
- अधिक किराया लेने वाले ऑटो चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति, संसद के दोनों सदनों के नेता विपक्ष, एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों, राज्यपालों, सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों, सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस और एंबुलेंस वाहनों को योजना में छूट दी गई है.
- सीएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को भी योजना में छूट दी जाएगी.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी इसका पालन करना होगा.
- योजना लागू होने पर लोगों को दिक़्क़त न हो, इसके लिए 10 हज़ार नए ऑटो परमिट जारी किए गए हैं.
- दिल्ली सरकार ऑटो मंगवाने और कार पूलिंग के लिए ऐप लाएगी.
- सम नंबर 0, 2,4,6,8 और 1,3,5,7,9 विषम नंबर हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








