दिल्ली: कार फ़ॉर्मूला आठ बजे से आठ बजे तक ही

दिल्ली में प्रदूषण

इमेज स्रोत, AP

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सम-विषण नंबर की गाड़ियां चलाने का फ़ार्मूला एक जनवरी से लागू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि ये नई व्यवस्था सुबह आठ से शाम आठ बजे तक ही लागू रहेगी.

दिल्ली सरकार ने बीते सप्ताह प्रदूषण पर हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद एक दिन छोड़कर गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव रखा था.

अब सरकार ने स्पष्ट किया है कि वो इस प्रस्ताव को परीक्षण के तौर पर लागू करके देखेगी.

गोपाल राय ने बताया कि सम संख्या की तारीख़ वाले दिन सम संख्या की गाड़ियों को चलने की अनुमति होगी जबकि विषम तारीख़ वाले दिन विषम संख्या की गाड़ियां चल सकेंगी.

उन्होंने कहा कि इसे परीक्षण के तौर पर एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक लागू करके देखा जाएगा और आगे का फ़ैसला नतीजों की समीक्षा के आधार पर लिया जाएगा.

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के जितने भी विभाग इससे संबंधित हैं सभी में समन्वय बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पाँच श्रेणी के लोगों के लिए छूट की मांग आ रही है इसमें बीमार, विकलांग और महिलाएं भी शामिल हैं.

गोपाल राय ने कहा कि इस पर भी ग़ौर किया जा रहा है और जिन्हें छूट दी जाएगी उनकी सूची भी जल्द ही दे दी जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>