'दिलवाले' पर बंट गया सोशल मीडिया

शाहरुख ख़ान की फ़िल्म 'दिलवाले' को लेकर ट्विटर पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं.
एक ख़ेमा जहां <link type="page"><caption> #दिल_से_देखेंगे_दिलवाले</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2_%E0%A4%B8%E0%A5%87_%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87_%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%87?src=tren" platform="highweb"/></link> के नाम से उनका समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा ख़ेमा <link type="page"><caption> #BoycottDilwale</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%23BoycottDilwale&src=tyah" platform="highweb"/></link> के साथ उनकी फ़िल्म को न देखने की अपील कर रहा है.
शाहरुख़ ने कुछ दिनों पहले देश में सहिष्णुता के मुद्दे पर बयान दिया था जिसके बाद उनकी काफ़ी आलोचना हुई थी. ऐसे में 18 दिसंबर को रिलीज़ हो रही उनकी फ़िल्म को लेकर भी लोग उनके समर्थन और विरोध में उतर आए हैं.

#दिल_से_देखेंगे_दिलवाले हैशटैग के साथ @IamMansoorKhan लिखते हैं, ''प्रिय शत्रुओं, तुम्हें देखना है देखो नहीं देखना है मत देखो. कोई तुम्हें मजबूर नहीं कर रहा.''
@SRKkiSoni लिखती हैं, ''मेरा ब्लड ग्रुप एसआरके पॉज़ीटिव है. आपका ब्लड ग्रुप क्या है?''
वहीं @MyNameIsSneha ने फ़िल्म की टिकट की फ़ोटो के साथ लिखा, ''कल इसी समय मैं थिएटर में यह फ़िल्म देखूंगी.''
पाकिस्तान से @ImtiazBahar ट्वीट करते हैं, ''पहला दिन पहला शो पाकिस्तान में, ज़रूर देखने जाऊंगा.''
@iamsanket_ लिखते हैं, ''अपने पसंदीदा स्टार की फ़िल्म की टिकट बुक कराने के बाद जो ख़ुशी मिलती है उसे सिर्फ़ एक सच्चा फ़ैन ही समझ सकता है.''
@Payals2012 लिखती हैं, ''हम पूरी कोशिश करेंगे कि दिलवाले सारे रिकॉर्ड तोड़ दे.''
लेकिन लोग #BoycottDilwale के साथ उनका विरोध भी कर रहे हैं. @AmitJahagirdar लिखते हैं, ''कल शुक्रवार है और यह मत भूलना कि एसआरके ने किस तरह से हमारे देश की बेइज़्ज़ती की थी.''
@jalebi9 नाम के हैंडिल से कृति लिखती हैं, ''भारतीयों को शाहरुख़ और आमिर की फ़िल्मों का बहिष्कार कर उनकी फ़िल्म टिकट पर ख़र्च करने वाला पैसा चेन्नई राहत कार्य में देना चाहिए.''

@Arpithams से अर्पिता ट्वीट करती हैं, ''फ़िल्में तो आती-जाती रहती हैं लेकिन हम अपनी इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते.''
@AgrawalSadhuram लिखते हैं, ''भारतमाता के नाम पर क़सम खाओ कि तुम किसी भी देशद्रोही कि फ़िल्म नहीं देखने जाओगे.''
@ratigirl नामक हैंडल से अर्पिता लिखती हैं, ''एसआरके क्या समझते हैं कि हम लोग बेवक़ूफ़ हैं?''
वहीं @PradnyaLotlikar हैंडल से लिखा गया, ''मैं इस फ़िल्म का बहिष्कार इसलिए नहीं कर रही कि मुझे फ़िल्म को फ़्लॉप कराना है बल्कि इसलिए कि मैं शाहरुख़ के बयानों से सहमत नहीं हूं और उन्होंने भारत की छवि को नुक़सान पहुंचाया है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












