'बॉलीवुड 'मेक इन इंडिया' की मिसाल'

इमेज स्रोत, bbc
अभिनेता शाहरुख ख़ान का कहना है कि भारतीय फ़िल्म जगत 'मेक इन इंडिया' पहल का एक रंगारंग उदाहरण है.
वह कहते हैं कि बॉलीवुड ने सीमाओं को पार किया है और दुनिया के हर कोने में भारतीय संस्कृति का प्रसार किया है.
शाहरुख ने कहा, "जब हम 'मेक इन इंडिया' की बात करते हैं तो हम हर उस तरह के सामान के बारे में बात करते हैं जो हम अपने देश में तैयार करते हैं. इसमें बॉलीवुड की फ़िल्में भी शामिल हैं."
शाहरुख आगे कहते हैं, "कहीं न कहीं शायद स्वार्थ से मुझे लगता है कि भारतीय फ़िल्म जगत कुछ विशेष तरीके और खूबसूरती से 'मेक इन इंडिया' के लिए खड़ा है."
'एसोचैम' की कॉफ़ी टेबल बुक लॉन्च के मौक़े पर शाहरुख ने 'मेक इन इंडिया' पर आगे कहा, "फ़िल्म जगत हमारी संस्कृति को अपने दीवानेपन और रंगारंग तरीके से आगे बढ़ा रहा है."

उनका कहना था, "यह हमें सीमाओं से आगे ले जाता है, लोगों को हमारी संस्कृति के बारे में बताता है, हमारे संगीत के बारे में बात करता है और किसी न किसी तरह उन बातों का प्रसार करता है जिनके लिए भारत जाना जाता है.''
अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी पंजाबी फ़िल्मों, हिंदी फ़िल्मों, बांग्ला फ़िल्मों और अन्य फ़िल्मों के ज़रिए हमें उम्मीद है कि एक दिन हम अंतरराष्ट्रीय दर्शकों की धारणा बॉलीवुड के प्रति बदल देंगे."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












