असहिष्णुता: शाहरुख चुप, काजोल ने दिया जवाब

इमेज स्रोत, yashraj films
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने 'असहिष्णुता' के मुद्दे पर पूछे गए पत्रकारों के सवालों पर चुप्पी साध ली है.
'असहिष्णुता' पर दिए गए बयान के बाद मचे विवाद को ठंडा करने के लिए जहां शाहरुख़ चुप रहे वहीं 'दिलवाले' में उनके साथ काम करने वाले सितारे काजोल और वरुण धवन ने मीडिया को इससे जुड़े सवाल पूछने से ही रोक दिया.
मौका था दिसंबर में रीलीज़ होने वाली शाहरुख़ ख़ान की मेगा बजट फ़िल्म 'दिलवाले' के ट्रेलर लांच का.

अपने 50वें जन्मदिन पर देश में बढ़ती असहिष्णुता पर सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी.
ऐसे में मुंबई में उनकी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे इससे जुड़े प्रश्न पूछने शुरू किए तो वह शांत रहे.

लेकिन शाहरुख़ की चुप्पी के बाद काजोल ने कहा, "आज हम असहनशील हैं, मुझसे पूछिए जो पूछना है. आपकी बातों का मैं बेहतर जवाब दूंगी."

इमेज स्रोत, bbc
काजोल के सुर में सुर मिलाते हुए वरुण धवन ने कहा,"इस बात पर सवाल करने के लिए यह स्थान सही नहीं है. हम यहां फिल्म के बारे में बात करने के लिए आए हैं और आप अपने सवाल भी वहीं तक सीमित रखें."
काजोल और वरुण के तेवर से यह साफ़ था कि वो इन सवालों के लिए तैयारी कर के लाए थे और वो बड़ी सफ़ाई से शाहरुख़ को बचा ले गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












