संजीदा शाहरुख़, मस्तमौला काजोल: कृति

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अभिनेत्री कृति सैनॉन का मानना है कि शाहरुख ख़ान आज भी उसी उर्जा से काम करते हैं जैसे कि वह उनके करियर की पहली फ़िल्म हो.

कृति अपनी दूसरी फ़िल्म 'दिलवाले' में शाहरुख़ और काजोल के साथ दिखेंगी. वो इस बात को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने पिछले साल आई फ़िल्म 'हीरोपंती' से उन्होंने रुपहले परदे पर क़दम रखा.

इमेज स्रोत, red chillies

कृति रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन के साथ रोमांस करती दिखेंगी.

बीबीसी से बात करते हुए कृति कहती हैं, "असल ज़िन्दगी में शाहरुख़ ख़ान शांत क़िस्म के व्यक्ति हैं, लेकिन काजोल को समझना बड़ा मुश्किल है."

कृति ने आगे बताया कि यह अनुभव सपने को जीने जैसा ही रहा. इस दौरान उन्हें इन दोनों कलाकारों को क़रीब से जानने का मौक़ा भी मिला.

इमेज स्रोत, bbc

वे बताती हैं , ''मुझे इन दोनों को क़रीब से जानने का मौक़ा मिला. शाहरुख़ आज भी सेट पर उसी ऊर्जा से काम करते हैं, जैसे उनकी पहली फ़िल्म हो."

वे आगे कहती हैं, "शाहरुख़ संवाद पहले से याद करके आते हैं, यहां तक कि वो सेट पर भी अपने संवाद दोहराते रहते हैं, जबकि काजोल कैमरा रोल होने से पहले ख़ूब हंसी मज़ाक करती रहती हैं. लेकिन कैमरा रोल होते ही वो एकदम से संजीदा होकर भावुक संवाद बोलने लगती हैं."

बॉलीवुड में काजोल अपने चुलबुले स्वभाव के लिए मशहूर है जिस बात पर कृति कहती हैं, "काजोल बहुत मज़ाक करती हैं उनको समझना बहुत मुश्किल है लेकिन वो दिल की बहुत साफ है."

कृति कहती हैं कि बॉलीवुड में आने वाली हर लड़की का सपना होता हैं कि वो अपने करियर में एक बार शाहरुख़ खान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करे.

'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>