सानिया ने खिलाई शाहरुख़ को बिरयानी

इमेज स्रोत, shahrukh twitter handle
भारत की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने हैदराबाद में अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की आगामी फिल्म 'दिलवाले' की पूरी टीम को बिरयानी पार्टी दी.
हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल भी शाहरुख़ खान से उनकी फ़िल्म 'दिलवाले' के सेट पर मिलने पहुची थी.
लेकिन सानिया शाहरुख़ से मिलने बिरयानी के साथ पहुची और उस बिरयानी को फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट ने खाया.
'कोई हाथ नहीं लगाएगा'

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान का बिरयानी से लगाव एक बार पहले भी सामने आ चुका है.
ईद के मौकें पर शाहरुख़ ने सलमान ख़ान को ट्वीट कर उनके घर बिरयानी पहुंचाने के लिए बोला था.
जैसे ही शाहरुख़ ने सानिया मिर्ज़ा द्वारा लाई बिरयानी को देखा तुरंत बोले,"कोई हाथ नहीं लगाएगा, इसे सिर्फ़ मैं खाऊंगा."

इमेज स्रोत, shahrukh tweet
शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में भी बिरयानी की तारीफ़ करते हुए कहा,"सानिया आप टेनिस लाजवाब खेलती हैं, लेकिन आपकी बिरयानी को कोई छू नहीं सकता."
सानिया ने भी इसका जवाब देते हुए कहा,"मैं खुश हूं कि आपको बिरयानी खिलाने का मौका मिला, दोबारा जल्द ही मिलेंगे."
इस मौेके पर शाहरुख़ के साथ उनके सह-कलाकार काजोल,वरुण धवन और उनकी कोरियोग्राफर दोस्त फ़रहा ख़ान भी मौजूद थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












