जेटली ने केजरीवाल को झूठा बताया

इमेज स्रोत, Reuters

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि ''अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने और दूसरों को बदनाम करने में यक़ीन रखते हैं और वो इसके लिए जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं वो उन्माद की हद तक पहुंच जाता है.''

जेटली ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की ओर से डीडीसीए या दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन मामले में लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दिया.

अपने ब्लॉग पर जेटली ने लिखा, ''डीडीसीए केस ख़ुद से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा प्रचार है. मैंने क्रिकेट प्रशासन 2013 में ही छोड़ दिया था. 2014 या 2015 के कुछ तथ्यों की ओर ध्यान दिलाकर उसमें मुझे नहीं घसीटा जा सकता.''

जेटली ने यह भी कहा ''फेडेरिलज़्म कोई एकतरफ़ा रास्ता नहीं है. कोई राज्य या केंद्रशासित प्रदेश अपने ग़लत व्यवहार से संघीयता के लिए ख़तरा भी बन सकता है.''

डीडीसीए के अधिकारियों ने भी 'आप' की ओर से लगाए वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों को ख़ारिज किया है.

डीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और उसमें आम आदमी पार्टी की ओर से जेटली पर लगाए गए हर आरोप का बिंदुवार जवाब दिया.

इसके बाद ख़ुद अरुण जेटली ने भी प्रेस के सामने अपनी सफ़ाई पेश की.

डीडीसीए

इमेज स्रोत, DDCA

इमेज कैप्शन, डीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रैस कांफ्रेंस में स्टेडियम बनने में आए खर्चे का ब्योरा दिया

उनका कहना था, ''सीबीआई एक भ्रष्ट अफसर के कार्यालय में गई, मुख्यमंत्री के दफ्तर या घर नहीं...पिछले कई वर्षों से मेरा क्रिकेट से कोई नाता नहीं है. इतने वर्षों बाद इन्हें अचानक ये कैसे याद आ गया...ये सभी तथ्य नासमझी के आधार पर रखे गए हैं.''

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि डीडीसीए के प्रमुख के रूप में जेटली के 13 साल के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय धांधलियां हुई थीं और टीम के चुनाव के अलावा फ़र्ज़ी कंपनियों की मदद से बड़े पैमाने पर पैसा उठाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>