पाक उच्चायुक्त से मिले हुर्रियत नेता

इमेज स्रोत, PIB
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, कश्मीर से, बीबीसी हिंदी के लिए
दिल्ली में सोमवार को हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी गुट के नेता पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मिले.
हुर्रियत कांफ्रेंस (गिलानी गुट) ने बयान जारी कर कहा है कि सैयद अली शाह गिलानी के कहने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पीर सैफ़ुल्लाह और अल्ताफ़ अहमद शाह ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ डेढ़ घंटे बातचीत की.

इमेज स्रोत, AFP
बातचीत के दौरान भारत-पाकिस्तान के ताज़ा हालात पर चर्चा की गई.
जानकारी के मुताबिक़ इस बैठक में पाकिस्तान की कश्मीर नीति पर भी चर्चा हुई. साथ ही हुर्रियत नेताओं ने सैयद अली गिलानी का लिखित संदेश भी पाकिस्तानी उच्चायुक्त को सुनाया.
लिखित संदेश में बताया गया है कि पाकिस्तान कश्मीर नीति के बारे में अपनी नीति में कोई बदलाव ना लाए.
सैयद अली शाह गिलानी ने अपने संदेश में पाकिस्तान पर ज़ोर दिया है कि वे अंतरराष्ट्रीय फोरम में भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ़ से कश्मीर में किए जाने वाले मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे को ज़ोर से उठाए.

साथ ही जारी किए गए बयान में ये भी बताया गया कि हुर्रियत नेताओं ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को कश्मीर के मौजूदा हालात से भी आगाह किया.
भारत ने पिछले दो साल से कश्मीर के अलगावादी नेताओं की पाकिस्तानी उच्चायुक्त से मुलाक़ात को मुद्दा बनाकर पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत को रद्द कर दिया था.
पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ हुर्रियत के नेताओं की मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान दौरे से होकर आईं हैं और उन्होंने भारत-पाक वार्ता को जल्द शुरू करने की संभावना जताई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












