गोलीबारी पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त तलब

भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की हालिया घटनाओं पर विरोध जताया है.
अधिकारियों के अनुसार भारत प्रशासित कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में छह लोग मारे गए हैं.
सरकार के बयान के मुताबिक़ विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को अपने दफ़्तर में बुला कर आठ अगस्त से होने वाली गोलीबारी घटनाओं पर नाराज़गी ज़ाहिर की.
वहीं अब्दुल बासित ने पत्रकारों से कहा कि गोलीबारी की घटनाएं उनके लिए भी चिंता का विषय हैं और पाकिस्तान ऐसे प्रभावी कदम उठाना चाहता है जिनसे पता चले कि कौन बिना उकसावे के इन गोलीबारी की घटनाओं में शामिल हैं.
पलायन से इनकार

इमेज स्रोत, BBC World Service
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार दोनों देशों के बीच डाइरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिटरी ऑपरेशंस के स्तर पर भी कई बार गोलाबारी का मुद्दा उठाया गया.
बयान में कहा गया है, "पाकिस्तानी सेना ने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही गोलाबारी रुक जाएगी. लेकिन गोलीबारी आज (रविवार) तक जारी है."

इमेज स्रोत, AFP
जम्मू क्षेत्र के डिविजनल कमिश्नर पवन कोतवाल ने बीबीसी से कहा कि सब्जियां और बस्नोई इलाक़ों में गोलीबारी हुई है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने गोलीबारी के कारण बड़ी तादाद में लोगों के पलायन से इनकार किया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार का इस्तेमाल किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












