आईएसआई के पूर्व प्रमुख पर साज़िश के आरोप

मुशाहिदुल्लाह ख़ान

पाकिस्तान के पर्यावरण मंत्री मुशाहिदुल्लाह ख़ान ने बीबीसी उर्दू को साक्षात्कार देने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है.

इस साक्षात्कार में उन्होंने पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख पर देश के नेताओं के ख़िलाफ़ साज़िश के आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री परवेज़ राशिद का कहना है कि मुशाहिदुल्लाह ख़ान के दावे 'ग़ैर-ज़िम्मेदार और तथ्यों के विपरीत हैं.'

मुशाहिदुल्लाह ख़ान का कहना है कि आईएसआई के पूर्व प्रमुख ने बीते साल सड़कों पर विरोध-प्रदर्शनों को बढ़ावा दिया था.

पाकिस्तान में बीते साल विपक्षी तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी और मौलवी ताहिरुल क़ादरी के नेतृत्व में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे.

'एकदम बेबुनियाद'

लेफ्टिनेंट ज़हीरुल इस्लाम

इमेज स्रोत,

मुशाहिदुल्लाह ख़ान का कहना है कि तब आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट ज़हीरुल इस्लाम ने देश के सैन्य और असैन्य नेतृत्व को बदलने की साज़िश के बारे में बताया था.

सेना के प्रवक्ता ने आरोपों को 'एकदम बेबुनियाद' बताया है.

इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता इलियास ख़ान का कहना है कि आईएसआई पर इस तरह के आरोप पहले भी लगते रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>