दाऊद की कार बिकी, पत्रकार ने ख़रीदा होटल

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित संपत्ति की मंगलवार से शुरु हुई नीलामी बुधवार तक जारी रहेगी. बोली लगाने वालों में कारोबारियों के अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा और एक वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं.
यह नीलामी दक्षिण मुंबई के होटल डिप्लोमेट में हो रही है. दाऊद की नीलाम की जा रही संपत्ति में एक कार, एक होटल और माटुंगा स्थित दाऊद का घर भी शामिल है.

एक निजी कंपनी यह नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स (फोर्फिचर ऑफ़ प्रॉपर्टीज) एक्ट 1976 के तहत कर रही है. नीलामी का अपनी तरह का ये दूसरा मामला है.
दाऊद के होटल 'दिल्ली ज़ायका' को वरिष्ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन की देशभक्ति आंदोलन संस्था ने 4.28 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीद लिया है. इसकी न्यूनतम कीमत 1.18 करोड़ रुपए रखी गई थी.
इसके अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दाऊद की कार 30,000 रुपए में ख़रीदी है. इस कार की न्यूनतम कीमत 15,700 रुपए रखी गई थी.

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदर प्रकाश कौशिक ने बीबीसी को बताया, “हमने यह कार सिर्फ़ इसलिए ख़रीदी है ताकि यह साबित कर सकें कि दाऊद इब्राहिम की कोई हैसियत नहीं है. हमें उससे डरना नहीं चाहिए. इस बार हमें नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है. लेकिन भविष्य में जब भी दाऊद की संपत्ति की नीलामी होगी, हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.”
माटुंगा में स्थित महावीर बिल्डिंग में दाऊद के नाम पर 32.77 वर्ग मीटर का एक घर भी है, जिसकी न्यूनतम कीमत 50 लाख 44 हज़ार रुपए रखी गई है.
इस इमारत में कुल 315 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज़्यादातर अपने कमरे ख़ाली कर चुके हैं और इस इमारत को दोबारा बनाने का काम चल रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













