भारत ने कहा दाऊद को लाएँगे, पाक का इंकार

इमेज स्रोत, AFP
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को भारत वापस लाकर रहेगी भले ही इसके लिए पाकिस्तान पर दबाव डालना पड़े.
पिछले दिनों गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने संसद में बयान दिया था कि सरकार को नहीं मालूम कि 1993 मुंबई धमाकों के अभियुक्त दाउद कहां हैं.
इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया.
उधर पीटीआई ने दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के हवाले से कहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है.
'पाकिस्तान के दस्तावेज़ दिए'

भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम दाऊद को लाकर रहेंगे, भले कुछ हो. हमें इस बात का भरोसा है. अगर इसके लिए पाकिस्तान के साथ ये मुद्दा उठाना पड़े, या दबाव बनाना पड़े तो हम ऐसा करेंगे और दाऊद इब्राहिम को लाएंगे."
राजनाथ सिंह ने कहा, "दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान को सभी संबंधित दस्तावेज दिए गए हैं, लेकिन वो उसे तलाशने की प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रहे हैं."
राजनाथ ने कहा, "भारत के पास ये साबित करने के लिए पुख्ता खुफिया जानकारी है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












