आत्मसमर्पण के लिए दाऊद ने शर्त रखी थी: पवार

इमेज स्रोत, PTI
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने माना है कि उनके मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के ज़रिए अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील ने आत्मसमर्पण का प्रस्ताव भेजा था.
लेकिन दाऊद की शर्ते मानी नहीं जा सकती थीं इसलिए वह प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था.
मुंबई में जारी बयान में पवार ने कहा, "वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के आत्मसमर्पण का प्रस्ताव लेकर आए थे. दोनों 1993 मुंबई बम धमाकों के बाद भारत वापस आना चाहते थे. लेकिन उनकी शर्त थी कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए और अपने घर में रहने दिया जाए."
गेंद फिर जेठमलानी के पाले में

शरद पवार ने कहा कि दाऊद और छोटा शकील के खिलाफ काफी संगीन मामले दर्ज हैं और देश के कानून से कोई भी बड़ा नही है.
उनका कहना था, "शर्तों को किसी भी हाल में हम मान नहीं सकते थे. इसलिए उनके आत्मसमर्पण का प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था."
राम जेठमलानी ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि 1993 मुंबई बम धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का आत्मसमर्पण शरद पवार की वजह से नहीं हो सका था.
लेकिन शरद पवार ने गेंद फिर जेठमलानी के पाले में डाल दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














