'दाऊद को पकड़ने की रणनीति है सरकार के पास'

इमेज स्रोत, AFP
भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि 'मोस्ट वांटेड' दाऊद इब्राहिम को भारत लाने के लिए पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाया जाएगा.
हिंदुस्तान टाइम्स समिट में राजनाथ सिंह ने कहा, "अभी दाऊद के अफ़ग़ानिस्तान में भी होने की बात सुनने में आ रही है."
उन्होंने कहा, "नवाज़ शरीफ़ जब भारत आए थे तब भी उनके सामने दाऊद को भारत सौंपने का मुद्दा उठाया गया था."
'समय दीजिए'
क्या दाऊद को पकड़ने की भारत के पास कोई स्पष्ट रणनीति है, राजनाथ ने कहा, "समय दीजिए और प्रतीक्षा कीजिए, रणनीति कभी सार्वजनिक नहीं की जाती."

दाऊद को पकड़ने के लिए समय सीमा तय करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, "कूटनीतिक तरीकों से पाकिस्तान पर दबाव बनाने और उसे भारत लाने की कोशिशें की जाएँगी."
भारत में चरमपंथी गतिविधियों को चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि 'देश में चरमपंथ पाकिस्तान प्रायोजित' है.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान भले ही नकारता रहे, लेकिन उसकी खुफ़िया एजेंसी आईएसआई आतंकवादियों को मदद कर रही है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?fref=photo" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












