सरकार को नहीं है दाऊद का अता-पता

दाऊद इब्राहिम

केंद्र सरकार का कहना है कि माफ़िया डॉन दाऊद इब्राहिम कहां हैं, इस बारे में उसके पास कोई जानकारी नहीं है.

वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में पुलिस को दाऊद इब्राहिम की तलाश है और उनके ख़िलाफ़ रेड-कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की ख़बरें आती रही हैं लेकिन पाकिस्तान इससे इंकार करता रहा है.

भारतीय पुलिस

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भारतीय पुलिस को दाऊद की लंबे समय से तलाश है

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दाऊद के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि दाऊद के बारे में सरकार को जानकारी नहीं है और इसका पता चलते ही उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

लोकसभा में एक लिखित सवाल के जबाव में गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उसके ख़िलाफ़ एक विशेष नोटिस जारी किया जा चुका है. उस व्यक्ति के ठिकाने के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है, जैसे ही पता चलेगा, उसे भारत लाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.''

भारत सरकार का आरोप रहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने दाऊद को पनाह दे रखी है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>