दाऊद इब्राहिम का भाई गिरफ़्तार

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इक़बाल कासकर को फ़िरौती और ज़बरन वसूली के मामले में गिरफ़्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ इक़बाल कासकर और उनके एक अन्य साथी शब्बू के ख़िलाफ़ तीन लाख रुपए की फ़िरौती मांगने का आरोप है.

एक रियल एस्टेट एजेंट सलीम शेख़ ने 30 जनवरी को भायखला पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस के अनुसार तफ़्तीश के बाद पता चला कि सलीम शेख़ को धमकी इक़बाल कासकर से मिली थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को इक़बाल कासकर और शब्बू को जेजे मार्ग पुलिस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया.

इसके बाद दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया.

दाऊद को झटका

दाउद इब्राहिम

ये गिरफ़्तारी दाऊद इब्राहिम के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है.

इक़बाल कासकर पर 1993 के मुंबई बम धमाकों की साजिश रचने के भी आरोप हैं.

इक़बाल कासकर और शब्बू को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>