अब दाऊद की बहन पर फ़िल्म!

अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से मशहूर दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर की ज़िंदगी पर एक फ़िल्म बन रही है. अपूर्व लाखिया इसका निर्देशन कर रहे हैं.
हसीना पारकर को मुंबई में 'हसीना आपा' के नाम से भी जाना जाता था.
'शूटऑउट एट लोखंडवाला' जैसी फ़िल्में बनाने वाले अपूर्व लाखिया ने बीबीसी हिंदी को बताया कि वे अगली फिल्म 'हसीना आपा' के ऊपर बना रहे हैं.
हसीना पारकर का 51 साल की उम्र में देहांत हो गया था.
कंगना बनेंगी हसीना!

अपूर्व लाखिया ने बताया, "दाऊद के ऊपर कई फ़िल्में बन चुकी हैं, लेकिन मुंबई की 'लेडी डॉन' हसीना के ऊपर फ़िल्म आनी बाकी है."

अपूर्व ने बताया कि इस फ़िल्म की रिसर्च के दौरान उन्हें पता चला कि 'हसीना आपा' नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के सामने रहती थीं लेकिन फिर भी जब तक उनकी मर्ज़ी नहीं हुई, पुलिस उन्हें कोर्ट तक नहीं ला सकी.
इस फ़िल्म में हसीना का किरदार निभाने के लिए अपूर्व इंडस्ट्री की दो टॉप अभिनेत्रियों से बात कर रहे हैं, जिनके नाम बताने से उन्होंने मना कर दिया.
लेकिन कयास हैं कि 'गैंगस्टर' और 'रिवॉल्वर रानी' जैसी फ़िल्में कर चुकी कंगना या फिर हाल ही में फ़िल्म 'हैदर' में आई तब्बू इस किरदार को निभाने के लिए अच्छी पसंद हो सकती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












