बाढ़ के बाद चेन्नई में 'ऑपरेशन क्लीन अप'

चेन्नई में बाढ़ के बाद के हालात

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

करीब एक हफ़्ते तक भयंकर बाढ़ के पानी में फंसे रहने के बाद चेन्नईवासियों के लिए चमकता सूरज राहत लेकर आया.

चेन्नई में लोगों ने सफाई अभियान 'ऑपरेशन क्लीन अप' शुरू कर दिया है. बारिश और बाढ़ के कारण काफ़ी नुकसान हुआ है.

चेन्नई के पश्चिम मांबलम इलाक़े में बाढ़ का पानी 8 फ़ुट तक पहुंच गया था. लोग अब अपने घरों में जा तो पा रहे हैं, लेकिन घर का सामान बाहर है धूप में सूखने के लिए.

चेन्नई में बाढ़ के बाद के हालात

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

चेन्नई के टी नगर में मेकैनिक कृष्णमूर्ति मोटरसाइकल के पेट्रोल टैंक को खाली करते हुए. टी नगर में 10 फ़ुट पानी भरा था, सड़कें, वाहन, घर सब पानी में डूबे हुए थे.

चेन्नई में बाढ़ के बाद के हालात

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

मामंबलम में कुमारस्वामी अपनी टू-व्हीलर ठीक करते हुए. चेन्नई में बाढ़ के पानी में वाहन कई दिन डूबे रहे.

चेन्नई में बाढ़ के बाद के हालात

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

भयंकर बाढ़ का पानी चेन्नई के ज़्यादातर इलाक़ों में कई फ़ुट तक भरा रहा जिससे लोगों के घर के सामान भी ख़राब हो गए हैं. शहर के लोग सामान फेंकने लगे हैं, जो पानी से सड़ने लगा था.

चेन्नई में बाढ़ के बाद के हालात

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

बाढ़ का पानी घरों, अस्पतालों, स्कूलों समेत कई इमारतों में घुस गया था. शहर में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.

चेन्नई में बाढ़ के बाद के हालात

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

पश्चिम मांबलम में रहने वाले बालाचंद्रन अपने घर पर सीढ़ियों पर बाढ़ के पानी का स्तर दिखाते हुए.

चेन्नई में बाढ़ के बाद के हालात

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

चेन्नई में पश्चिम मांबलम के एक घर के बाहर इलेक्ट्रॉनिक सामान धूप में रखे हुए हैं. घरों में कई दिन पानी भरे रहने से लोगों को काफ़ी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>