चेन्नईः रेल और हवाई सेवाएं शुरू

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, चेन्नई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

चार हफ़्तों से बारिश से बेहाल चेन्नई में चार दिन बाद हवाई और रेल सेवाएं आंशिक तौर पर शुरू कर दी गई हैं.

भारी बारिश और बाढ़ का पानी भरने से चेन्नई में हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

रविवार को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए पहली उड़ान भरी गई, इसके बाद दिल्ली और हैदराबाद के लिए.

इमेज स्रोत, AP

चेन्नई हवाई अड्डे के निदेशक दीपक शास्त्री ने बताया कि चेन्नई हवाई यातायात मंगलवार से पूरी तरह सामान्य हो जाएगा.

सबसे ज़्यादा राहत चेन्नई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जमा यात्रियों को मिली है.

उनमें से कुछ ज़्यादा राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि चेन्नई से निकलने के लिए उन्हें चेन्नई-कोयंबटूर बस यात्रा के लिए निजी बस सेवा कंपनी को 4000 रुपए नहीं देने पड़े.

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

चेन्नई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर इंतज़ार कर रहे अशोकनगर निवासी आनंद ने बीबीसी को बताया,''एक हफ़्ते से बिजली नहीं है. पॉश इलाके में भी पानी है. मैंने अपना परिवार बाहर भेजने की कोशिश की पर वे एक टिकट के 4000 रुपए मांग रहे हैं.''

कोलकाता से चेन्नई आए संजय ने बताया, "दो दिसंबर से ट्रेनें रद्द थीं. चार दिसंबर को बैंगलुरु, रामेश्वरम और हैदराबाद की ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं."

वे बताते हैं, ''मैं रोज़ स्टेशन आता हूं. हाल यह है कि अधिकारी जिन मानदंडों का पालन करते हैं, अब तो मैं उनमें से बहुत नियमों के बारे में जान गया हूं.''

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

जिस तरह राम किशोर जयपुर पहुंचने के लिए लालबाग एक्सप्रेस से गए, संजय ने कोलकाता जाने के लिए किसी भी दूसरे पड़ोसी राज्य से होकर जाने की नहीं सोची.

रामकिशोर बताते हैं, ''मेरी बुकिंग दो दिसंबर को नवजीवन एक्सप्रेस की थी. फिर वह रद्द हो गई. इसके बाद मैंने चार दिसंबर को जयपुर एक्सप्रेस में टिकट बुक की. फिर पांच दिसंबर को जोधपुर एक्सप्रेस में बुकिंग हुई. आख़िर मैंने जयपुर पहुंचने के लिए बैंगलुरु जाने वाली ट्रेन पकड़ी.''

रामकिशोर कहते हैं, ''अब मुझे अपनी बहन की बातें सुननी पड़ेंगी क्योंकि उसके बेटे की शादी हो रही है और मुझे वहां चार दिन पहले होना था."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>