चेन्नई में टैक्सी कंपनी की 'नाव सेवा'

- Author, एमेलिया बटर्ली
- पदनाम, न्यूज़बीट रिपोर्टर
टैक्सी ऐप सर्विस ओला ने दक्षिण भारत के चेन्नई में बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता के लिए मुफ़्त नौकाएँ मुहैया करा रहा है.
आम तौर पर ग्राहकों के लिए कार उपलब्ध करवाने वाली कंपनी नावों के ज़रिए खाना और पानी पहुंचा रही है और साथ ही फंसे हुए लोगों को भी निकाल रही है.
दरअसल यह विचार सोशल मीडिया में एक मज़ाक के रूप में शुरू हुआ था और कुछ दिन बाद वास्तविकता बन गया.

कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते 70 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. अब तक 10,000 से ज़्यादा लोगों को पानी में डूबे इलाक़ं से शहर में सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.
इस सप्ताह के अंत में एक यूज़र ने ओला की बुकिंग स्क्रीन की एक तस्वीर साझा की जिसमें कार की जगह 'नाव' के लिए बटन दिया गया था.
दो दिन बाद ओला ने यह सेवा शुरू कर दी, हालांकि आप ऐप के ज़रिए नाव नहीं बुला सकते.
कंपनी के एक बयान के अनुसार इन नावों को तमिलनाडु के अग्निशमन और बचाव विभाग से मिली सूचनाओं के आधार पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.

खेने वाले दो लोगों के साथ ये नाव एक बार में पांच से नौ लोगों को ले जा सकती है. यात्रियों को सूखा रखने के लिए नाव में उन्हें छतरी दी जाती है.
कंपनी का कहना है कि यह सेवा कम से कम कुछ दिन और चलेगी. वैसे मौसम को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












