मोबाइल से बुक करें लोकल बस में सीट

इमेज स्रोत, siddharth sharma

    • Author, आयुष देशपांडे
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मुंबई में एक ऐसा ऐप लांच किया गया है जिसपर लोकल बस में घर बैठे सीट बुक करवाई जा सकती है.

ऐप लांच करने वाली प्राइवेट कंपनी ऐसी सेवाएं दिल्ली, बैंगलुरू जैसे शहरों में भी दे रही है.

मुंबई में ये बस सेवा 'आर बस' और 'सिटी फ़्लो' नामक ऐप से चल रही हैं. वहीं दिल्ली में 'शटल' नामक ऐप इस काम को अंजाम दे रहा है.

इमेज स्रोत, siddharth sharma

हालांकि बस पकड़ने के लिए आपको अभी भी निर्धारित स्टैंड्स पर तय समय पर जाना होगा. फर्क़ ये होगा कि आपको मालूम होगा कि आप लंबा या छोटा सफ़र खड़े-खड़े नहीं बल्कि बैठकर कर सकेंगे.

इमेज स्रोत, ayush

इस सेवा के बारे में मगर बहुत अधिक लोगों को पता नहीं है.

मुंबई के रघुवीर चतुर्वेदी कहते हैं, "मुझे इन ऐप के बारे में पता ही नहीं है, साथ हम इनका इस्तेमाल तब तक नहीं कर सकते जब तक ये सभी रूट्स पर उपलब्ध ना हो जाएं."

आर बस कंपनी के मालिक सिद्धार्थ इससे सहमत हैं दिखे, "समस्या है कि हम ज्यादा से ज़्यादा लोगों तक कैसे पहुंचे? बस कंपनियों के पास कुल 13 से 14 बसें होती हैं. और, वो सवारियों का पूरा बोझ उठाने में सक्षम नहीं होते."

इमेज स्रोत, ayush

सिद्धार्थ कहते हैं, "हमारा मुक़ाबला सीधा राज्य परिवहन से है ऐसे में मुंबई नगर पालिका की 3,860 बसें और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की 5,800 बसों से टाई अप करे बिना हमारा चलना मुश्किल है."

लेकिन महाराष्ट्र सरकार के सड़क एवं परिवाहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "इतने बड़े पैमाने पर चल रही बस सेवाओं को एक नेटवर्क से जोड़ना थोड़ा कठिन काम है लेकिन फिर भी ऐसा प्रयोग स्वागत योग्य हो सकता है."