पुरानी गाड़ी को ऐसे बनाइए स्मार्ट-कार

इमेज स्रोत, DFKI GmbH Robotics Innovation Center
अब कार में ब्लूटूथ और जीपीएस लगाने का आसान उपाय मौजूद है.
भारत में ज़्यादातर कारों में ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसी सुविधाएँ नहीं होती हैं, ख़ास तौर पर कम बजट वाली कारों या पुरानी कारों में.
लेकिन टेक्निकल जुगाड़ से आपकी पुरानी गाड़ी भी कनेक्टेड दुनिया का हिस्सा बन सकती है.
टेक्निकल जुगाड़

इमेज स्रोत, AFP
ऐसा करना बहुत आसान है. 1996 के बाद बनी अमूमन सभी गाड़ियों में एक ओबीडी या ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स पोर्ट होता है.
उस पोर्ट में मेमोरी स्टिक से थोड़ी बड़ी एक डिवाइस लगाकर आप अपनी गाड़ी को स्मार्ट बना सकते हैं.
इस डिवाइस की मदद से अब कार में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसी सुविधाओं का मज़ा ले सकते हैं. इस <link type="page"><caption> वीडियो</caption><url href="https://vimeo.com/119963396" platform="highweb"/></link> में देखिए कि ऐसा करना कितना आसान है.
विनली नाम की कंपनी अब यही कर रही है. विनली की मदद से आपकी गाड़ी सभी डिवाइस से कनेक्ट हो सकती है.
मुफ़्त ऐप

इमेज स्रोत, BBC World Service
कार के शौकीनों के लिए विनली पहला ऐप स्टोर है जहां से आप गाड़ी के लिए अलग- अलग तरह के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
इन ऐप्स से आप अपनी गाड़ी की हालत के बारे में जान सकते हैं, गाड़ी की माइलेज को बेहतर बनाने के टिप्स पा सकते हैं और, अगर ज़रुरत है, तो ये भी पता रख सकते हैं कि आपकी गाड़ी कहाँ है.
विनली की मदद से आप चाहें तो अपनी गाड़ी में हाई स्पीड इंटरनेट का भी मज़ा ले सकते हैं.
आपकी गाड़ी चाहे जो भी हो उसमें लक्ज़री कारों वाले ये फीचर्स जोड़ सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












