'कबाड़ से मिला हवाई जहाज़ उड़ाना चाहता हूँ'

इमेज स्रोत, INDU PANDEY
- Author, इंदु पांडेय
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
पुरानी चीजों का शौक रखने वाले दिल्ली निवासी संदीप कटारी आजकल कबाड़ में मिले एक हवाई जहाज को उड़ाने लायक बनाने में जुटे हैं.
पुरानी चीजों का उनका शौक इतना है कि उन्होंने अपने पूरे घर को संग्रहालय का रूप दे दिया है.

इमेज स्रोत, INDU PANDEY
कटारी का कहना है कि कबाड़ में मिले एक जहाज़ को वो उड़ाना चाहते हैं और उसके इंजन पर आजकल वो खुद काम कर रहे हैं.
संदीप कटारी के शौक में हर वो चीज शामिल हैं जिसका ऐतिहासिक महत्व है.
वो कुछ भी हो सकता है कार से लेकर चाबी का गुच्छा तक, बस वो होना चाहिए सदियों पुराना.

इमेज स्रोत, INDU PANDEY
संदीप कहते हैं, "इन समानों को इकट्ठा करने के लिए मैं कहीं भी जा सकता हूँ."

इमेज स्रोत, INDU PANDEY
उन्होंने बताया कि एक छोटा सा जहाज़ लेने के लिए देहरादून के एक कबाड़ी वाले के पास उन्हें कई चक्कर लगाने पड़े थे.
दिल्ली के मेहरौली के गांव जोनापुर में संदीप कटारी का दो मंज़िला घर ऐसी चीजों से भरा हुआ है.
इनमें 1919 की कार है, कुक्कू घड़ी, क्रिस्टल रेडियो सेट है, पुराने विज्ञापन की पेपर कटिंग, माचिस की डिबिया का कवर और ऐसी हर छोटी बड़ी चीज़ मिल जाएगी.

इमेज स्रोत, Other
संदीप कटारी गाड़ियों के शौक़ीन हैं. पुरानी गाड़ी को फिर से ठीक करना उनका खास शौक है.
वो कहते हैं, "हम चाहते हैं कि लोग आएं और देखें कि हमारी विरासत कैसी है."

इमेज स्रोत, INDU PANDEY
फ़िलहाल मोटर कार के शौक़ीन संदीप अभी एक हवाई जहाज़ के मोटर पर काम कर रहे हैं जिसको वो उड़ाना चाहते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












