आप कैसे ग्राहक हैं, उबर सब जानता है

इमेज स्रोत, AFP

जब भी आप उबर के ज़रिए टैक्सी से कहीं जाते हैं तो ये ऐप आपसे ड्राइवर की रेटिंग के बारे में पूछता है.

ये रेटिंग आपको एक से पांच के बीच देनी होती है. लेकिन आपको शायद ही ये पता हो कि ड्राइवर भी ठीक उसी तरह आपके बारे में रेटिंग कर रहा है.

अगर ये रेटिंग ख़राब हुई तो आपको उबर की टैक्सी मिलने में दिक़्क़त भी आ सकती है.

आपकी रेटिंग कम हुई तो ड्राइवर आपके इलाक़े में होने के बाद भी आपको कहीं ले जाने से इनकार कर सकता है.

इमेज स्रोत, EPA

अगर आपको अपनी रेटिंग के बारे में जानकारी लेनी है तो आइए बताते हैं आपको इसका तरीक़ा.

अपने स्मार्टफोन पर उबर ऐप को लॉन्च कीजिए. ऊपर में बाईं तरफ प्रोफाइल आइकॉन को टैप कीजिए और उसके बाद हेल्प चुनिए.

अब अकाउंट चुनने की बारी है और उसके बाद आपको अपनी रेटिंग जानने का विकल्प दिखाई देगा. वहां पर जो ब्लू बटन आपको दिखेगा उस पर टैप कर दीजिए.

इमेज स्रोत, Fernanda carvalho I Fotos Publicas

उसके थोड़ी देर बाद आपको अपने ईमेल पर अपनी रेटिंग के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

अगर आप चाहें तो ये उबर की वेबसाइट से भी कर सकते हैं. वहां पर लॉग इन करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिए.

उसके बाद आपको ईमेल के ज़रिए आपकी रेटिंग भेज दी जाएगी. जब आपको ईमेल मिलेगा तो उसमे ड्राइवरों से बेहतर रेटिंग पाने के लिए कुछ तरीके भी लिखे होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>