अमरीका में उबर पर 73 लाख डॉलर का जुर्माना

उबर का ऐप

इमेज स्रोत, Reuters

मोबाइल ऐप के जरिए टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर पर कैलिफ़ोर्निया में 73 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

उबर पर सेवाओं और संचालन से जुड़ी सूचनाएं अधिकारियों को न देने के आरोप था.

अमरीका के कैलिफ़ोर्निया पब्लिक यूटिलिटि कमीशन के एक न्यायाधीश ने कहा कि उबर ने उन रिपोर्टों को नहीं दिया जिन्हें कमीशन ने उससे मांगा था.

यह कमीशन ही उबर को कैलिफ़ोर्निया में अपने सेवाओं के संचालन का अधिकार देती है.

दुनिया भर में आरोप

पेरिस में उबर के खिलाफ प्रदर्शन करते टैक्सी चालक. (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Reuters

उबर पर दुर्घटना की रिपोर्टों को दबाकर रखने का आरोप था. अपने संचालन को लेकर उबर दुनिया भर में मुकदमों का सामना कर रहा है.

सैन फ़्रांस्सिको की इस कंपनी की को विवाद के बाद अमरीकी शहर पोर्टलैंड और ऑरेगन ने निलंबित कर दिया है. वहीं बिना लाइसेंस वाले ड्राइवरों को काम देने की वजह से जर्मनी और इटली ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है.

नई दिल्ली में उबर की एक टैक्सी में चालक द्वारा महिला यात्री से बलात्कार की घटना के बाद उसकी सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया.

उबर का ऐप यात्रियों को अपने इलाक़े में ड्राइवरों से कहीं आने-जाने का अनुरोध करने की सुविधा देता है. इसकी दरें परंपरागत टैक्सी सेवाओं से काफी कम हैं.

उबर का ऐप

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, जर्मनी और इटली ने उबर का सेवाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है.

उबर पर एक आरोप यह भी है कि उसने इस बात के आंकड़े नहीं दिए कि उसने कैलिफ़ोर्निया में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को कैसी सेवाएं दीं.

उबर ने अपने बचाव में कहा कि उसने कमीशन को काफी सूचनाएं मुहैया कराई हैं. उसने कमीशन के इस फ़ैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है.

कैलिफ़ोर्निया में संचालन के लिए लाइसेंस निलंबित हो जाने से पहले अपील के लिए उबर के पास एक महीने का समय है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>