टीपू जयंती का विरोध, एक की मौत

इमेज स्रोत, Thinkstock
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलोर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
कर्नाटक के कोडागु ज़िले में मंगलवार को टीपू सुल्तान की जयंती के विरोध में एक प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
कर्नाटक सरकार मंगलवार को 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है, लेकिन कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.
कोडागु की एसपी वर्तिका कटियार ने बीबीसी हिंदी को बताया कि वीएचपी के कोडागु इकाई के महासचिव डीएस कुटप्पा कथित तौर पर माडिकरी अस्पताल के परिसर में भागने लगे और क़रीब 15 फुट की ऊंचाई से एक गड्ढे कूद गए.

इमेज स्रोत, ANURAG BASAVARAJ
कटियार ने कहा, "वह पुलिस के लाठीचार्ज या आंसू गैस के गोले से नहीं मरे और न ही उन्हें मारा गया. वह अस्पताल के परिसर में दौड़ने लगे और क़रीब 15 फुट की ऊंचाई से एक गड्ढे में गिर गए."
आईजीपी रेंज बीके सिंह ने कहा, "तनाव तब शुरू हुआ जब लगभग तीन हजार प्रदर्शनकारी जुलूस निकालना चाहते थे, जबकि पुलिस से उन्होंने इसकी अनुमति नहीं ली थी. जब हमने उनका जुलूस रोका, तो उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए."

इमेज स्रोत, ANURAG BASAVARAJ
उन्होंने कहा, "हमने कुछ आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज का आदेश भी दिया."
टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के कांग्रेस सरकार के फ़ैसले का विरोध वीएचपी, बजरंग दल, हिंदू जागरण वेदिक और भाजपा से संबद्ध अन्य संगठन बड़े आक्रामक तरीके से कर रहे थे.
टीपू सुल्तान उन चंद शासकों में शुमार हैं जो ब्रितानी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़े थे.

इमेज स्रोत, ANURAG BASAVARAJ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब भीड़ ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले के छोड़ने पड़े.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












