गोल्ड स्कीम की शुरुआत करेंगे नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAY BBC
बिहार में गुरुवार को पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में राज्य की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आज 827 राजनीतिक उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 58 महिलाएं हैं. इस चरण में कुल 1,55,43,594 मतदाता हैं.

इमेज स्रोत, EyeWire
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सोने से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इनमें सोना मुद्रीकरण योजना, अशोक चक्र सिक्के और गोल्ड बॉन्ड योजना भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AFP
नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत में अपनी यात्रा के दौरान 13 हज़ार करोड़ रुपये के अधिक लागत वाली कई परियोजाएं लॉन्च करेंगे.
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस में कबायली देशों के नेताओं के एक कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी करेंगे.

इमेज स्रोत, epa
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वियतनाम की आधिकारिक यात्रा पर पहुंच रहे हैं.

इमेज स्रोत, xinhua
यूरोपीय आयोग आज यूरोपीय संघ के 28 देशों की आर्थिक वृद्धि, घाटा और कर्ज़ के आंकड़ों का पूर्वानुमान जारी करेगा.
एशिया-यूरोप के विदेश मंत्रियों की बैठक लक़्जमबर्ग में होने वाली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












