बिहारः मतदान ख़त्म, पांचवे चरण में 59.46 फ़ीसदी वोट पड़े

इमेज स्रोत, Nilesh Kumar Sinha
बिहार में शाम 4 बजे तक 55.90 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी.
जिन नौ ज़िलों में इस चरण में वोट पड़ रहे हैं उनमें मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार चार बजे तक सबसे अधिक मतदान कटिहार में 63.70 फ़ीसदी और सबसे कम सहरसा में 49.22 फ़ीसदी हुआ है.
<link type="page"><caption> बिहार के मुसलमान वोटरों का वीडियो </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/10/151019_bihar_explainer_ms.shtm" platform="highweb"/></link>
कुल 1,55,43,594 मतदाता 827 राजनीतिक उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला ईवीएम में बंद करेंगे. उम्मीदवारों में 58 महिलाएं भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AP
आख़िरी चरण में जिन अहम उम्मीदवारों की क़िस्मत दांव पर है उनमें नीतीश सरकार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (जेडीयू) सुपौल से, आरजेडी विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी अलीनगर से, मंत्री नरेंद्र नारायण यादव आलमनगर से और भोलानाथ यादव बहादुरपुर से मैदान में उतरे हैं.
इस चरण में नक्सल प्रभावित दो सीटों सिमरी बख़्तियारपुर और महिसी में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा जबकि बाक़ी सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

पिछले चारों चरणों की तरह, पांचवें चरण में भी एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. इसी चरण में वह छह सीटें भी शामिल हैं जिन पर एआईएमआईएम ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
पार्टी ने पश्चिम बंगाल से लगने वाले सीमांचल इलाके की उन छह सीटों को चुना है जहां मुसलमान मतदाताओं की अच्छी ख़ासी आबादी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












