'बिहार में बीजेपी को हराने के लिए वोट दें'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बिहार चुनाव में बीजेपी की हार होनी चाहिए.

ट्विटर पर केजरीवाल ने कहा, ''बिहार में बीजेपी की हार अहम है ताकि उन्हें पता चल सके की नफ़रत की राजनीति देश में नहीं चल सकती.''

अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है ''लोग शांति और प्यार चाहते हैं, न कि नफ़रत.''

इमेज स्रोत, Arvind kejriwal twitter

केजरीवाल ने लोगों से ये भी अपील की है वो बिहार में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फ़ोन करें और नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दें.

बिहार में पांचवें और अंतिम चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा और आठ नवंबर को मतों की गिनती होगी.

इमेज स्रोत, EPA

अरविंद केजरीवाल का ये बयान एक ऐसे समय में आया है जब देश भर में कथित तौर पर बढ़ती असहिष्णुता के ख़िलाफ़ बहस हो रही है.

कई साहित्यकार पुरस्कार लौटा कर अपने ग़ुस्से का इज़हार कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP

बुधवार को देश में कथित बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने मार्च भी निकाला था और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>