भारत-दक्षिण अफ्रीका में अब टेस्ट मैच की जंग

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरूवार से चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ शुरू होने जा रही है.
पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा.
पहले दक्षिण अफ्रीका ने भारत से तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सिरीज़ 2-0 से अपने नाम की.
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ में भी 3-2 से मात दी. ज़ाहिर है कि इन जीतों के बाद दक्षिण अफ्रीका के हौसले बेहद बुलंद होंगे.
अफ्रीकी टीम टेस्ट क्रिकेट में भी बेहद मज़बूत है और इस समय टेस्ट रैंकिंग में दुनिया नम्बर वन पर है, जबकि भारत पांचवे स्थान पर.
टेस्ट सिरीज़ में भारत की कमान विराट कोहली संभालेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान हाशिम आमला के हाथों में होगी.
विराट कोहली का गुरूवार को जन्मदिन भी है.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इससे पहले श्रीलंका में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेली थी और उसे 2-1 से अपने नाम किया था.
वैसे भारत और दक्षिण अफ्रीक़ा के बीच अभी तक 29 टेस्ट मैच खेले गए हैं. भारत ने सात में जीत हासिल की है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं. 9 टेस्ट मैच ड्रा रहे.

इमेज स्रोत, Getty
दक्षिण अफ्रीका ने भारत में इससे पहले 12 टेस्ट मैच खेले हैं. दोनों ही टीमों ने पांच-पांच टेस्ट मैच अपने नाम किए, जबकि दो ड्रा रहे.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम साल 2009-10 में भारत खेलने आई थी. दो टेस्ट मैच की सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी.
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ टीम के चयन को लेकर भी कप्तान विराट कोहली को काफी सोच-विचार करना होगा.
सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शिखर धवन और मुरली विजय खेलेंगे. पर नम्बर तीन पर कौन खेलेगा, चेतेश्वर पुजारा या फिर अजिंक्य रहाणे?
नम्बर चार पर विराट कोहली, नम्बर पांच पर रोहित शर्मा फिर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा.
गेंदबाज़ी में ईशांत शर्मा प्रतिबंध होने के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे.
ऐसे में उमेश यादव और वरूण एरॉन और भुवनेश्वर कुमार में से दो गेंदबाज़ खेल सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाज़ी भी कर सकते है लेकिन पांचवे और आखिरी एकदिवसीय मैच में वह बेहद महंगे साबित हुए इसलिए उनके नाम पर थोड़ी दुविधा हो सकती है.
आर अश्विन और अमित मिश्रा का खेलना भी लगभग तय है.
अगर टीम आलराउंडर खिलाना चाहे तो स्टुअर्ट बिन्नी और टीम में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा में से किसी एक को चुनना होगा

इमेज स्रोत, BBC World Service
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान हाशिम आमला फॉर्म में नही है, लेकिन एबी डि विलियर्स ज़बरदस्त फॉर्म में है.
उन्होने अभ्यास मैच में भी शतक जमाया जबकि एकदिवसीय सिरीज़ में तो उन्होंने तीन शतक बनाए थे.
फॉफ डू प्लेसिस पर भी बल्लेबाज़ी का दारोमदार रहेगा.
दक्षिण अफ्रीकी टीम का मुख्य हथियार उनकी गेंदबाज़ी है.
इसमें तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वर्नोन फिलैंडर और कैगिसो रबाडा है तो इमरान ताहिर एक बेहतरीन स्पिनर है.
अफ्रीकी टीम को लगता है कि विकेट ऐसा होगा जो पहले दिन से ही स्पिन लेगा.
दूसरी तरफ भारतीय टीम के टेक्निकल डायरेक्टर रवि शास्त्री पहले ही कह चुके है कि घरेलू टीम को अपनी ताक़त पर ही खेलना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












