भारत 35 रनों से जीता, सिरीज़ में बराबरी

इमेज स्रोत, AP

दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय सिरीज़ का चौथा मैच भारत ने 35 रनों से जीत लिया है और सिरीज़ में 2-2 की बराबरी कर ली है.

चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 300 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 264 रन ही बना पाई.

भारत के स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका रही विराट कोहली की जिन्होंने शानदार 138 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पाँचवें ओवर में ही क्रिस मोरिस की गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. आठवें ओवर में धवन भी 7 के स्कोर पर चलते बने.

इमेज स्रोत, Getty

इसके बाद अंजिक्य रहाणे और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. रहाणे ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और टीम को 139 के स्कोर तक ले गए.

27वें ओवर में वे डेल स्टेन की गेंद का शिकार हुए और 45 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन कोहली का आक्रामक रुख़ जारी रहा.

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने 112 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से शतक ठोका. उनका साथ दिया सुरेश रैना ने जिन्होंने 52 गेंदों में अहम 53 रन बनाए. रहाणे के बाद रैना का विकेट भी 45वें ओवर में स्टेन ने ही लिया.

शानदार पारी खेल रहे कोहली अंत तक लड़ते रहे. 49वें ओवर में 138 रन बनाकर वे रबाड़ा की गेंद पर आउट हुए. आखिरी ओवर में धोनी 15 के स्कोर पर स्टेन की गेंद पर कैच थमा बैठे.

भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाकर दक्षिण अफ़्रीका के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से डेल स्टेन ने तीन विकेट लिए.

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण अफ़्रीका की पारी की शुरुआत ओपनर डी कॉक और हाशिम अमला ने की. अमला केवल सात रन ही बना पाए जबकि डी कॉक ने 43 रनों का योगदान दिया.

कप्तान एबी डी विलियर्स ने 112 रनों की पारी खेली. वो जब आउट हुए उस वक़्त दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 33 गेंदों पर 67 रन की ज़रूरत थी. इसके अलावा कोई भी दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ विकेट पर नहीं टिक सका.

भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटके जिसमें विलियर्स का अहम विकेट शामिल था. भज्जी ने डी कॉक और डेविड मिलर के विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले कानपुर में पहला मैच 5 रन से जीता था. भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे मैच को 22 रन से जीतकर 1-1 की बराबरी हासिल की. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने राजकोट में खेला गया तीसरा मैच 18 रन से अपने नाम किया था.

दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम मैच 25 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>