भारत जीत का सिलसिला बरकरार रख पाएगा?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
इंदौर में दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से मात देने के बाद उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को राजकोट में तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने उतरेगी.
इससे पहले भारत ट्वंटी-ट्वंटी सिरीज़ हारने के बाद पहला एकदिवसीय मैच 5 रन से हार गया था.
ट्वंटी-20 मैचों में लगातार तीन हार ने भारतीय टीम के मनोबल पर गहरा असर डाला था.
दूसरे मैच में भी एक समय दक्षिण अफ्रीका जीत की तरफ बढ़ रहा था, ख़ासकर जब उसका स्कोर 3 विकेट खोकर 134 रन था.
इसके बाद धड़ाधड़ विकेट गिरे और मैच भारत की झोली में आ गया.
रहाणे ने दिखाया है दमख़म

इमेज स्रोत, AFP
अभी तक खेले गए दोनों मुक़ाबलों में अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाज़ी की है.
इंदौर में उन्होंने 51 रन बनाए तो पहले मैच में उन्होंने 60 रन बनाए.
वहीं लगातार आलोचना का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने इंदौर में नाबाद 92 रन बनाकर ना सिर्फ कप्तानी पारी खेली बल्कि टीम को भी सम्मानजनक 9 विकेट पर 247 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
जबकि एक समय तो भारत के 7 विकेट केवल 165 रन पर गिर चुके थे.
बल्लेबाज़ी अभी भी समस्या

इमेज स्रोत, AP
विराट कोहली की ख़राब फॉर्म मेजबानों के लिए चिंता की बात है. कोहली के बल्ले से विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ शतक निकला था. उसके बाद से अब तक 12 पारियों में उनसे अर्धशतक तक नहीं बना है.
सुरेश रैना भी पिछली दो पारियो में केवल 3 रन ही बना सके हैं. अगर भारत को दक्षिण अफ्रीका से पार पाना है तो शिखर धवन से लेकर पुछल्ले बल्लेबाज़ों को भी रन बनाने होंगे.

इमेज स्रोत, AFP
उधर, दक्षिण अफ्रीका ने जिस तरह इंदौर मे प्रदर्शन किया उससे यह भी साफ ज़ाहिर हो गया कि दबाव में या जीत के लिए रनों का पीछा करते समय उसके बल्लेबाज़ भी लड़खड़ाते हैं.
हाशिम आमला, एबी डीविलियर्स, फॉफ-डू-प्लेसिस से लेकर इमरान ताहिर तक ग़ैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हुए.
उम्दा फिल्ड़िंग और गेंदबाज़ी ने बचाया

इमेज स्रोत, AFP
पिछले मैच में विराट कोहली ने फॉफ-डू-प्लेसिस, एबी डीविलियर्स और डेल स्टेन के बेहतरीन कैच पकडे.
कप्तान धोनी ने भी हाशिम अमला को स्टम्प करने के अलावा तीन कैच पकड़े.
अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल को खिलाने का दांव ठीक बैठा और उन्होंने और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.
लगातार हार के बाद भारत अब बढ़े हुए मनोबल के साथ राजकोट में उतर सकता है, लेकिन देखना है कि जीत की गाड़ी कितने मैचों तक पटरी पर रहती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












