वनडे सिरीज़ में दांव पर धोनी की कप्तानी

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीन ट्वंटी-ट्वंटी मैचों की सिरीज़ 0-2 से हारने के बाद टीम इंडिया अब पांच मैचों की वनडे सिरीज़ खेलने के लिए तैयार है.

दोनों टीमों के बीच पहला मैच रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा.

वनडे क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 71 मैच खेले गए हैं.

भारत ने 26 मैच जीते हैं जबकि 42 में उसे हार का सामना करना पडा. तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला.

पिछला मुक़ाबला

इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछला वनडे पिछले साल विश्व कप के दौरान हुआ.

भारत ने पूल-बी के ग्रुप मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों से करारी मात दी.

shikhar dhawan

इमेज स्रोत, Getty

तब भारत ने शिखर धवन के 137 और अजिंक्य रहाणे के 79 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 307 रन बनाए.

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 177 रनों पर ढ़ेर हो गई. तब उमेश यादव ने चार विकेट अपने नाम किए थे.

उमेश यादव ट्वंटी-ट्वंटी सिरीज़ में तो भारतीय टीम में शामिल नहीं थे लेकिन वह वनडे टीम में है.

रहाणे को मौक़ा नहीं

ट्वंटी-ट्वंटी के बाद अब वनडे सिरीज़ में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत की टीम में कौन से खिलाड़ी होंगे.

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी के बाद विराट कोहली, सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है.

अगर धोनी तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलेंगे तो मोहित शर्मा अंतिम एकादश में होंगे.

ajinkya rahane

इमेज स्रोत, PTI

रहाणे को टीम में जगह देने के सवाल पर धोनी ने शनिवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी जगह नंबर तीन या चार पर बनती है, पांच या छह पर नहीं.

दूसरे स्पिनर के तौर पर अमित मिश्रा को भी मौक़ा मिल सकता है क्योंकि अक्षर पटेल ट्वंटी-ट्वंटी सिरीज़ में अधिक प्रभावी नहीं रहे.

मेहमान टीम

एकदिवसीय सिरीज़ में दक्षिण अफ्रीका की कमान ए बी डिविलियर्स संभालेंगे. उनकी टीम में तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन भी खेलेंगे.

मोर्ने मोर्कल अपना कमाल पिछले ट्वंटी-ट्वंटी मैच में दिखा चुके हैं. इमरान ताहिर की गुगली का सामना करना भी एक बड़ी चुनौती होगी.

imran tahir

इमेज स्रोत, AFP

ताहिर, जेपी डूमिनी और डिविलियर्स के अलावा डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक को आईपीएल में खेलने के कारण भारतीय पिचों का बेहद अनुभव है.

इसे देखते हुए दक्षिण अफ्रीका से वनडे सिरीज़ में भी पार पाना भारत के लिए आसान नही होगा.

वैसे वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे और दक्षिण अफ्रीका तीसरे पायदान पर है.

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इससे पहले बांग्लादेश से तीन मैचों की वनडे सिरीज़ 1-2 से हार गई थी.

अब अगर उनका अपना प्रदर्शन इस सिरीज़ में अच्छा नहीं रहा तो भविष्य में टीम में उनकी मौजूदगी और कप्तानी पर भी सवाल खड़े होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>