पाकिस्तानः इमारत दुर्घटना में 23 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक कारखाने की निर्माणाधीन इमारत ढह जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और 150 श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अख़बार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को बताया कि मलबे से रोने और बचाने की आवाज़ें आ रही हैं.
बीबीसी संवाददाता अंबर शम्सी को सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आशंका है कि 150 लोग मलबे में दबे हैं.
कारखाने की इस इमारत के दो मालों पर काम हो रहा था जबकि तीसरा बनाया जा रहा था.

इमेज स्रोत, AFP
ख़रीदारी के लिए थैले बनाने वाला यह कारखाना लाहौर शहर के बाहरी इलाक़े में सुंदर औद्योगिक एस्टेट में स्थित है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मलबे से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है. सरकारी टीवी के अनुसार 45 घायल लोगों को इलाक़े के अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है.

इमेज स्रोत, AFP
पकिस्तानी सेना ने कहा है कि बचाव कार्य में शामिल होने के लिए इंजीनियरों और विशेषज्ञों के एक दल को तैनात कर रही है.
आपातकालीन सेवा दल का कहना है कि राहत कार्य इसलिए जटिल हो गया है क्योंकि वह भारी मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे फंसे हुए लोग घायल हो सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













