दिल्ली: इमारत ढहने से चार की मौत

दिल्ली में इमारत गिरी

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाक़े में शनिवार रात एक चार मंजिला इमारत के ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

पश्चिम दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक बच्ची के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

उन्होंने कहा कि इस हादसे में आठ लोग घायल हुए थे, जिनमें से छह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

गंभीर रूप से घायल दो लोगों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बीच दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने मौके का मुआयना करने के बाद कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट सात दिन में देने को कहा गया है.

दमकल विभाग, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ़), पुलिस की टीमें और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी राहत एवं बचाव में जुटे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>