तिहाड़ में सुरंग, एक क़ैदी फ़रार

दिल्ली की कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल से दो क़ैदी सुरंग खोदकर भाग निकले.
अधिकारियों का कहना है कि इनमें से एक क़ैदी पकड़ में आ गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
फ़रार हुआ क़ैदी चोरी के मामले में विचाराधीन क़ैदी था.
तिहाड़ को एशिया की सबसे बड़ी जेल माना जाता है जहां लगभग 13,500 क़ैदी बंद हैं. इनमें से कुछ क़ैदी चरमपंथ जैसे गंभीर मामलों में दोषी हैं.

इमेज स्रोत, AFP
तिहाड़ जेल को भारत में बेहद पुख्ता सुरक्षा वाली जेल के तौर पर भी जाना जाता है.
माना जा रहा है कि तिहाड़ जेल से सुरंग बनाकर किसी क़ैदी के फ़रार होने का ये पहला मामला है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, तिहाड़ जेल के उप महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद का कहना है, ''ये क़ैदी शनिवार या रविवार को भागे थे. हम ये पता करेंगे वो फ़रार हुए कैसे. अभी ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि उन्होंने जेल की सुरक्षा में सेंध लगाई कैसे.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













