जेल में बंद नक्सलियों ने खाना नहीं खाया

इमेज स्रोत, NEEJAJ SINHA
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
पुलिस मुठभेड़ में महिला नक्सली सरिता गंझू की मौत के विरोध में झारखंड की कई जेलों में बंद नक्सलियों ने खाना नहीं खाया.
हजारीबाग केंद्रीय कारागार के जेलर सीपी सुमन ने बताया कि 24 बंदियों ने दिन का खाना नहीं खाया.
नक्सल प्रभावित चतरा जिले से भी ऐसी ही ख़बर मिली. चतरा मंडल कारागार के जेलर माणिक चंद्र ने बताया कि नक्सली बंदियों ने घटना के विरोध में खाना लेने से मना कर दिया.
बंदी नक्सलियों ने मुठभेड़ की जांच की मांग भी की है. उन्होंने ख़ुद को राजनीतिक बंदी घोषित करने की भी मांग की है.
आवाजाही ठप

इमेज स्रोत, NEERAJ SINHA
मुठभेड़ के विरोध में बुलाए गए बिहार-झारखंड बंद के दौरान हथियारबंद दस्ते ने झारखंड के नक्सल प्रभावित हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस समेत तीन ट्रकों को आगे के हवाले कर दिया.
घटना के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. राज्य के नक्सल प्रभावित अधिकतर इलाकों में बंद का असर पड़ा है. राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही लगभग ठप है.
हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में कथित हथियारबंद दस्ते ने एक बस और एक ट्रक में आग लगा दी. हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा ने इसकी पुष्टि की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी</bold> फ़ॉलो कर सकते हैं.)












