झारखंड: बोकारो में 'नक्सली' गिरफ्तार

झारखंड

इमेज स्रोत, gaurav

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड में पुलिस का कहना है कि उसने बोकारो ज़िले के नक्सल प्रभावित इलाके काशीटांड़ के जंगल से नक्सली कमांडर रोहित मरांडी ऊर्फ रोहित गंझू को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का ये भी कहना है कि गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति की निशानदेही पर बोकारो और हजारीबाग के दो जंगलों से एक लाइट मशीनगन (एलएमजी) समेत भारी मात्रा में गोलियां बरामद की है.

बोकारो की पुलिस अधीक्षक ए विजयलक्ष्मी ने दावा किया कि रोहित मरांडी हथियारबंद दस्ते में सब जोनल कमांडर के पद पर है और फाइटिंग यूनिट का प्रमुख है.

असलाह बरामद

झारखंड के जंगलों में तलाशी लेती पुलिस

इमेज स्रोत, file photo

इमेज कैप्शन, झारखंड के जंगलों में तलाशी लेती पुलिस

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा ने बताया है कि रोहित गंझू से पूछताछ के बाद हजारीबाग और चतरा की सीमा पर उलांज जंगल से एक लाइट मशीनगंज के अलावा दस मैगज़ीन और 575 गोलियां बरामद की गई हैं.

पुलिस का दावा है कि बरामद लाइट मशीनगन मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ़ से लूटी गई थी.

साल 2001 में चुरचू थाना क्षेत्र के पोटमो जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ़ के 11 जवान सहित 12 लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)