पीएम कुछ करें या पुलिस दे दें: केजरीवाल

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक लड़की की हत्या की घटना के बाद फिर मांग की है कि दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाए.
मध्य दिल्ली के आनंद पर्बत इलाक़े में गुरुवार रात एक 19 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
हत्या का आरोप दो भाइयों पर है. लड़की ने कथित रूप से इन दोनों के गाली देने का विरोध किया था.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली में कानून व्यवस्था हर दिन बिगड़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस सीधे प्रधानमंत्री के अंडर है या तो प्रधानमंत्री जी कुछ करें और या फिर दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंपें.''
उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने सोमवार को पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को बुलाया है और वो इस मामले और क़ानून-व्यवस्था के बारे में बात करेंगे.
पुलिस ने लड़की की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त जय प्रकाश को शुक्रवार को गिरफ़्तार किया जबकि उनके भाई अजय को हिरासत में लिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









