ठाणे: इमारत गिरने से 11 की मौत, कई फंसे

थाणे में इमारत गिरी
    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मुंबई से सटे ठाणे के नौपाडा इलाक़े में एक तीन मंज़िला इमारत ढहने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई है.

भारतीय समयानुसार मंगलवार तड़के क़रीब दो बजे इमारत के गिरने के बाद कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

ठाणे ज़िले में पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है.

ठाणे पुलिस कंट्रोल रूम अधिकारियों के अनुसार नौपाडा के बी केबिन इलाक़े में कृष्णा निवास नामक तीन मंज़िला इमारत ढह गई.

'ख़तरनाक इमारत'

ठाणे नगर निगम के आपदा व्यवस्थापन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह इमारत 50 वर्ष पुरानी थी और इसे ख़तरनाक घोषित कर ख़ाली करने का नोटिस भी दे दिया गया था.

लेकिन यहाँ के निवासीयों ने इमारत ख़ाली करने से इनकार कर दिया था. पिछले हफ़्ते ठाणे ज़िले के ठाकुर्ली इलाक़े में एक इमारत गिराने से नौ लोगों की मौत हो गई थी.

ठाणे ज़िले की देखरेख के लिए 'गार्डियन मिनिस्टर' शिवसेना के एकनाथ शिंदे के अनुसार, "शहर की ख़तरनाक इमारतों के पुनर्विकास के लिए क्लस्टर योजना लागू करना ज़रूरी है, ताकी इन इमारतों में रहने वाले लोगों की जान बचाई जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल तथा एनडीआरएफ़ की टीमें मौक़े पर पहुंचीं और राहत तथा बचाव कार्य आरम्भ कर दिया."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)