कश्मीर में मुठभेड़ों में चार सैनिकों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
सेना के अधिकारियों का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में हथियारबंद चरमपंथियों के साथ अलग अलग मुठभेड़ में कम से कम चार सैनिक और तीन चरमपंथी मारे गए हैं.
सैन्य अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथियों ने नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के जंगलों में शरण ली है और उनके ख़िलाफ़ अभियान जारी है.
वहीं पास के ही एक जंगल में भारतीय सुरक्षा बलों के साथ हुई एक अन्य मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत हो गई.
इसके पहले दक्षिण कश्मीर में हुई मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की मौत हो गई थी.
मुठभेड़
सेना के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने कहा कि हंदवाड़ा में मुठभेड़ जारी है, जहाँ ख़बरों के मुताबिक़ एक सैनिक लापता है.
उन्होंने कहा, ''पिछली शाम एक बहुत बड़े इलाक़े में तलाशी अभियान के दौरान तिलपात्रेन के घने जंगलों में सुरक्षा बलों को चरमपंथियों के एक बड़े समूह का पता चला.''

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद सेना ने अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ घनी झाड़ियों में छिपे चरमपंथियों के समूह का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ चरमपंथियों की तलाश में सेना ने हेलिकॉप्टर की भी सेवा ली.
अधिकारियों का कहना है कि कुपवाड़ा के डारपोरा के जंगली इलाक़ों में हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी की मौत हो गई.
ऐसे समय में जब भारत-पाकिस्तान के नेता विवादित कश्मीर, जो कि 1947 से दो परमाणु संपन्न देशों के बीच बंटा हुआ है, पर अपना दावा बार-बार दोहरा रहे हैं कश्मीर में चरमपंथी हिंसा में बढ़ोतरी हुई है.
पुलिस का कहना है कि जनवरी से अब तक हुई विभिन्न मुठभेड़ों में 60 से अधिक चरमपंथी मारे गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












