कश्मीर पर भारत देगा पाकिस्तान को जवाब

भारतीय विेदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप.

इमेज स्रोत, TV IMAGE

    • Author, सलीम रिज़वी
    • पदनाम, न्यूयॉर्क से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के आरोपों का खंडन किया है कि भारत सीमा रेखा पर गोलीबारी की शुरूआत करता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीमा पर घुसपैठ करने के लिए वही लोग गोलीबारी करते हैं, जो घुसपैठ करना चाहते हैं.

विकास स्वरूप ने कहा, ''देखिए आपको पता है कि सीमा पार से फ़ायरिंग क्यों होती है. सीमा पार से फ़ायरिंग इसलिए होती है क्योंकि इसकी आड़ में घुसपैठ की जा सके. और आप समझ सकते हैं कि यह सीमा पार से फ़ायरिंग कौन करेगा, यह घुसपैठ कौन करवा रहा है.''

लिखित जवाब

विकास स्वरूप ने यह भी साफ कर दिया है कि अब भारत पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाने का जवाब देगा. उन्होंने कहा कि भारत पर लगाए गए आरोपों का जवाब संयुक्त राष्ट्र में जवाब देने के हक़ के तहत लिखित में दिया जाएगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़.

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा कि नवाज़ शरीफ़ के भाषण के जो अंश भारत को आपत्तिजनक लगे हैं उसके बारे में लिखित में जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ''हमने पहले ही कहा था कि अगर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र के भाषण में आपत्तिजनक बातें कहेंगे तो उसका जवाब दिया जाएगा. अब मैं आपको बता रहा हूं कि अब हम आज ही लिखित में उन बातों का जवाब देंगे. ''

कश्मीर मुद्दा

नवाज़ शरीफ़ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें अधिवेशन में अपने भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि 1947 से अब तक कश्मीर का मुद्दा सुलझाया जाना बाकी है.

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज.

इमेज स्रोत, ap

नवाज़ शरीफ़ ने भारत पर सीमा रेखा पर संघर्ष विराम के उल्ल्घंन करने का आरोप भी लगाया.

नवाज़ शरीफ़ ने कहा था, ''आज सीमा रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन बढ़ता जा रहा है जिससे नागरिकों की मौतें हो रही हैं.''

भारत का नाम लिए बगैर नवाज़ शरीफ़ ने कहा था कि ''अकलमंदी यह होगी कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान के अंदर गड़बड़ी फैलाने से गुरेज़ करे.''

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगी. उम्मीद की जा रही है कि वह विस्तार से पाकिस्तान के आरोपों का जवाब देंगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>