सीबीआई ने की मायावती से पूछताछ

इमेज स्रोत, PTI
- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनएचआरएम) में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के संबंध में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से पूछताछ की गई.
सूत्रों के अनुसार ये पूछताछ 28 सितंबर को की गई थी लेकिन इसकी सूचना शुक्रवार दो अक्तूबर को दी गई.
ये घोटाला 2007-12 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के कार्यकाल में हुआ था.
उस वक़्त मायावती मुख्यमंत्री थीं और सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है.
जेल में मंत्री

10,000 करोड़ रुपए के इस घोटाले में उस वक़्त के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रदीप शुक्ल भी अभियुक्त हैं.
मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा भी इसी घोटाले में 2012 से जेल में हैं.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार उन्हें मायावती के खिलाफ कुछ नए सबूत मिले हैं जिसके बाद उनसे ये पूछताछ की गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












