सऊदी राजनयिक ने भारत छोड़ा

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि कथित बलात्कार के मामले में नाम आने वाले सऊदी अरब के राजनयिक ने भारत छोड़ दिया है.
सऊदी अरब के राजनयिक पर दो नेपाली महिलाओं ने अग़वा करने और दिल्ली से सटे गुड़गांव में उनके साथ बार-बार बलात्कार का आरोप लगाया था.
इससे पहले गुड़गांव पुलिस ने कहा था कि इस मामले में जाँच की जा रही है.

कथित बलात्कार का यह मामला एक एनजीओ के ज़रिए पुलिस तक पहुंचा था.
स्वयंसेवी संस्था 'माइटी नेपाल' के प्रमुख बालकृष्ण पांडे के मुताबिक़, ''इनमें से एक महिला की उम्र 50 साल और दूसरी की 30 साल है. एक महिला नेपाल के मोरंग और दूसरी बांग्लुंग की रहने वाली है.''
बालकृष्ण पांडे ने ये भी बताया कि इन महिलाओं को पहले सऊदी अरब ले जाया गया था और पांच महीने पहले ही ये गुड़गांव आईं थीं.

कुछ दिन पहले पुलिस ने कहा था कि इस मामले में कुछ लोगों को राजनयिक सुरक्षा हासिल होने की वजह से जाँच में दिक़्क़त आ रही है.
सऊदी अरब ने अपने राजनयिक के ख़िलाफ़ बलात्कार के आरोपों से इंकार किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












