बलात्कार मामला: भारत की सऊदी राजदूत से अपील

इमेज स्रोत, TV IMAGE
दिल्ली से सटे गुड़गांव में सऊदी अरब के राजनयिक पर बलात्कार के आरोप के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित सऊदी अरब के राजदूत को बुलाकर बात की है.
नेपाली महिलाओं ने सऊदी राजनयिक पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मंत्रालय के चीफ़ प्रोटोकॉल अधिकारी ने गुरूवार सुबह सऊदी अरब के राजदूत को तलब किया और इस मामले में गुड़गांव पुलिस के साथ सऊदी दूतावास को सहयोग करने की अपील की.
बुधवार को गुड़गांव पुलिस ने कहा था कि सऊदी अरब के एक राजनयिक के ख़िलाफ़ दो नेपाली महिलाओं के साथ कथित बलात्कार के मामले में जाँच की जा रही है.
इन नेपाली महिलाओं का दावा है कि उन्हें अग़वा किया गया और राजनयिक ने गुड़गांव के एक फ़्लैट में उनके साथ बार-बार 'बलात्कार' किया.
गुड़गांव पुलिस का कहना है कि गुडगांव के इस फ़्लैट को सऊदी अरब के दूतावास ने किराए पर लिया था.
'राजनयिक सुरक्षा'

इमेज स्रोत, Reuters
गुड़गांव पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह किर्क ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि जिन लोगों पर बलात्कार करने के आरोप लगाए गए हैं, पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है.
पुलिस के अनुसार फ़्लैट में रहने वाले लोगों को राजनयिक सुरक्षा हासिल है जिसके कारण उन्हें जाँच में दिक़्क़त आ रही है.
स्वंयसेवी संस्था 'माइती इंडिया' के प्रमुख बालकृष्ण पांडे ने बीबीसी नेपाली सेवा के सुरेंद्र फुयाल को बताया कि बलात्कार का आरोप लगाने वाली दो महिलाओं में से एक की उम्र 50 साल और दूसरी की 30 साल है. एक महिला नेपाल के मोरंग और दूसरी बांग्लुंग की रहने वाली है.
बालकृष्ण पांडे के अनुसार इन महिलाओं को पहले सऊदी अरब ले जाया गया था और पांच महीने पहले ही ये गुडगांव आईं थीं.
गुड़गांव पुलिस का कहना है कि जब एक नई महिला घरेलू कर्मचारी काम करने इस फ़्लैट में पहुंची तो उसे नेपाली महिलाओं की कथित दशा का पता चला और फिर उसने एक एनजीओ को इस बारे में बताया.
एनजीओ के मार्फ़त मामला पुलिस तक पहुंचा. इसके बाद गुड़गांव पुलिस ने डीएलएफ़ फेज़ 2 में एक फ़्लैट पर छापा मारकर दो महिलाओं को छुड़ाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












