भारत से रात में आसमान के 18 हैरतअंगेज़ नज़ारे

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, कारा सेगेडिन
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
दुनिया भर में भारत अपनी विविधरंगी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर है. लेकिन भारत से रात में आसमान कैसा दिखता है?
ऊपर दिख रही बृहस्पति ग्रह की तस्वीर से आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि रात में भारत से आसमान में फैले नक्षत्र कितने मनमोहक दिखते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
बीते दो सालों के दौरान, नवनीत उन्नीकृष्णन ने रात की ख़ूबसूरती को अपने काम का विषय बनाया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
उन्होंने केरल स्थित अपने घर से अंतरिक्ष की ख़ूबसूरती को कैमरे से क़ैद करने का लक्ष्य बनाया और अपनी तस्वीरों के जरिए इसे कर दिखाया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नवनीत उन्नीकृष्णन बताते हैं, "भारत के कई हिस्सों में रातें ख़ासी अंधेरी होती हैं." दुनिया के कई हिस्सों में नाइट लाइफ़ और चकाचौंध करती लाइटों के कारण ऐसा नहीं होता.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ख़ासकर हिमालय के इलाके में तो आसमान की ख़ूबसूरती चौंकाने वाली होती है." यह तस्वीर इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल आब्जरवेटरी की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नवनीत ने धूमकेतु और विविधरंगी नेबुला (बादलों) की ख़ूब तस्वीरें लीं. यह तस्वीर उगते हुए चंद्रमा की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नवनीत कहते हैं, "कला के लिहाज़ से दुनिया की सबसे दिलचस्प आर्ट है नेबुला." नेबुला (निहारिका) अंतरिक्ष में वो बादल होते हैं जो हाइड्रोजेन, डस्ट, हीलियम और प्लाज़मा से बनते हैं. यह कर्नाटक के आसमान में नज़र आने वाले नेबुल की तस्वीर है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नवनीत ने गहरे अंतरिक्ष की सभी तस्वीरें हाई-एंड टेलिस्कोप के माध्यम से ली हैं. केरल के आसमान की एक रात को शनि ग्रह इस तरह नज़र आया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
हालांकि शौकिया तौर पर ये काम शुरू करने से पहले नवनीत को एस्ट्रोफोटोग्राफी के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं थी. इस तस्वीर में केरल की एक रात में लवज्वाए कॉमेट नज़र आ रहा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
लेकिन शौकिया तौर पर शुरू किए अपने काम की बदौलत अब उन्हें पूरी एस्ट्रोफोटोग्राफी का अंदाजा हो गया है. यह सुबह चार बजे मिल्की वे की तस्वीर है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
वह कहते हैं, "एस्ट्रोफोटोग्राफ़ी एक तरह से अंतरिक्ष की उस ख़ूबसूरती को महसूस करना है जिसे हम नंगी आंखों से नहीं देख सकते." यह नारकंडा में सितारों से भरी रात में ली गई सेल्फ़ी है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नवनीत बताते हैं, "तकनीकी तौर पर हम अतीत को देख रहे होते हैं क्योंकि जो रोशनी हमें दिखाई देती है वह लाखों साल पहले निकली होती है." लद्दाख की एक रात में मिल्की वे की दिलचस्प तस्वीर है ये.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नवनीत के मुताबिक एस्ट्रोफ़ोटोग्राफ़ी, फ़ोटोग्राफ़ी में तकनीकी तौर पर सबसे चुनौतीपूर्ण काम है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इसमें हर काम परफैक्ट अंदाज़ में पूरा करना होता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
फोकस ट्रैक करने से लेकर और तस्वीरों को एक्सपोजर देने के लिहाज से हर काम परफैक्ट अंदाज़ में करना होता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
एस्ट्रोफ़ोटोग्राफ़ी में आने वाले नए लोगों को नवनीत सलाह देते हैं कि उन्हें रात के आकाश के बारे में समझ विकसित करने के लिए एस्ट्रोनॉमी क्लब से जुड़ना चाहिए. यह बेंगलुरु के लैगून और ट्रिफिड नेबुला की तस्वीर है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नवनीत के मुताबिक तकनीकी दक्षता के लिए मैन्यूल मोड वाले कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यह सलाह उन लोगों के लिए कारगर है जो क़ीमती ट्रैकिंग माउंट और वाइड एंगल लेंस वाले कैमरा नहीं ख़रीद सकते हैं.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150822-incredible-india-by-night" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













