अंतरिक्ष की रोमांचक दुनिया की 16 तस्वीरें

क्रिस विलियम्स की ये तस्वीर वेल्स के आसमान में मिल्की-वे की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, क्रिस विलियम्स की ये तस्वीर वेल्स के आसमान में मिल्की-वे की है.
    • Author, कारा सेगेडिन
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

ये साल अंतरिक्ष में चल रही खोजों के लिहाज से बेहद अहम साबित हुआ है.

चाहे वह न्यू होराइज़ंस अंतरिक्ष यान के प्लूटो ग्रह के करीब से गुजरने की बात हो, या फिर बुध ग्रह को लेकर मैसेंजर की खोजबीन हो, या अप्रैल में पूर्ण सूर्य ग्रहण की बात हो, या फिर सूर्य जैसा ग्रह तलाशने की बात हो, यह सब इसी साल हुआ है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

आप भी अंतरिक्ष के रोमांच को महसूस कर सकते हैं और इसके लिए आपको अंतरिक्ष में जाने की जरूरत भी नहीं है.

दरअसल बीबीसी अर्थ की अर्थ कैप्चर कम्यूनिटी के सदस्यों की ली गई तस्वीरें आपको उस दुनिया की सैर करा सकती .

अर्थ कैप्चर कम्यूनिटी की 16 बेहतरीन तस्वीरें:

क्रिस विलियम्स की इन तस्वीरों को देखकर चौंकिए नहीं. उनके मुताबिक रात में अंतरिक्ष की फ़ोटोग्राफ़ी के लिए आपको महंगे उपकरणों की जरूरत नहीं है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

विलियम्स के मुताबिक आपको जगह और परिस्थितियों पर थोड़े रिसर्च की ज़रूरत होती है.

विलियम्स कहते हैं, "रिसर्च करने के लिए कुछ घंटे ज़रूर लगाने चाहिए."

इमेज स्रोत, BBC World Service

क्रिस ने ख़ूबसूरत तस्वीरों को क़ैमरे में क़ैद करने के लिए काफी रिसर्च की है. उन्होंने इसके कम प्रदूषण वाले मुक्त आकाश को तलाशा और उत्तरी वेल्स के एंगल्से में ये तस्वीरें लीं. उन्होंने ये तस्वीरें स्नोडोनिया नेशनल पार्क के किनारे से खींची हैं.

क्रिस विलियम्स ने रात में फ़ोटोग्राफ़ी की शुरुआत 2008 से की थी. उन्होंने अपने घर के पीछे नार्दन लाइट्स की तस्वीरें देखी थीं. नार्दन लाइट्स की रोमांचक तस्वीरें उन्होंने बाद में आइसलैंड में देखीं.

इस दौरान उनका कॉमेट, इंद्रधनुष, क्षुद्रग्रह और चमकीले बादलों की तस्वीरों को लेने का सिलसिला जारी रखा.

इमेज स्रोत, BBC World Service

क्रिस कहते हैं, "जब आपको कोई उम्मीद नहीं होती है, तभी कुछ ना कुछ होता है."

रात में फ़ोटोग्राफ़ी करने वालों की जमात में कैली रेडमंड नई फ़ोटोग्राफ़र हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें किसी से कमतर नहीं दिखती हैं.

उत्तरी आयरलैंड के आसमान में तारों की चमक वाली ये तस्वीर कैली रेडमंड की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, उत्तरी आयरलैंड के आसमान में तारों की चमक वाली ये तस्वीर कैली रेडमंड की है.

उत्तरी आयरलैंड के इलाके में कैली ने तारों के समूह और मिल्की वे की ख़ूबसूरत तस्वीरें कैमरे में उतारी हैं.

इस ख़ूबसूरत और दिलचस्प तस्वीर को ही देखिए, एक ही नज़र आने वाली तस्वीर को लेकिन इसे 53 अलग अलग कोणों से लिए गए फ़ोटो को मिलाकर तैयार किया गया है.

अरिज़ोना के केनयाल लेक के ऊपर आसमान की ये तस्वीर टायलर शिकेलस्की की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, अरिज़ोना के केनयाल लेक के ऊपर आसमान की ये तस्वीर टायलर शिकेलस्की की है.

फीनिक्स स्थित फ़ोटोग्राफ़र और फ़िल्म मेकर टायलर शिकेलस्की ने एरिज़ोना के केनयान लेक के ऊपर स्थित मिल्की वे की तस्वीरें ली हैं.

इसराइल के तोमर राज़ाबी भी नाइट फ़ोटोग्राफ़रों में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, इसराइल के तोमर राज़ाबी भी नाइट फ़ोटोग्राफ़रों में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं.

लैंडस्कैप फ़ोटोग्राफ़र तोमर राज़ाबी इसराइल में रहते हैं और वहां के रेगिस्तानी इलाकों में उन्होंने ख़ूबसूरत तारों से भरी रात को क़ैमरे में क़ैद किया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

राज़ाबी रात में फ़ोटोग्राफ़ी करने वाले उभरते हुए फ़ोटोग्राफ़रों के लिए वाइड एंगल वाले और तेजी से रोशनी फेंकने वाले लेंस और उच्च आईएसओ वाला कैमरा लेने का सुझाव देते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

राज़ाबी की सलाह के मुताबिक तस्वीर लेते समय हमेशा दिलचस्प फ्रेम तलाशना चाहिए और लो एंगल से फ़ोटो लेनी चाहिए ताकि आकाश का ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा फ्रेम में आ सके.

भारत के पुणे के फ़ोटोग्राफ़र हैं विशाल जाधव. वे गूगल के स्काई ऐप की मदद से मिल्की-वे की जगह को तलाशते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

विशाल कहते हैं, "शुरुआत करने वाले को जगह के बारे में अध्ययन करना चाहिए. जगह और हाथ के उपकरण के बारे में जानकारी बेहद अहम होती है."

अमरीका के इंडियाना के आसमान की तस्वीर मेघनान कोंटे ने ली हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, अमरीका के इंडियाना के आसमान की तस्वीर मेघनान कोंटे ने ली हैं.

अमरीका के इंडियाना स्थित मिशावाका की मेघानन कोंटे पूर्ण कालिक फ़ोटोग्राफ़र हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

वे रात में आसमान की तस्वीरों को क़ैमरे में क़ैद करने का लंबा अनुभव रखती हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

ख़ास बात ये है कि उनके मंगेतर जैफ़ इस काम में उनकी काफ़ी मदद करते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

जैफ़ और मेघानन अपने आसपड़ोस के इलाकों की ढेर सारी तस्वीरें ले चुके हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

मेघानन कोंटे बताती हैं, "हम हमेशा अच्छा करने की कोशिश करते हैं. कोशिश यही होती है कि बेहतर से बेहतर तस्वीर खींच सकें."

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150726-16-spectacular-shots-of-space" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>