पृथ्वी से अंतरिक्ष की 17 हैरतअंगेज़ तस्वीरें

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, बेन एविस
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
रात के अंधेरे में तारों की रोशनी बेहद दिलचस्प होती है. अंतरिक्ष में आकाशीय पिंडों की रहस्यमयी दुनिया की पड़ताल करने वाली तस्वीरों के लिए लंदन की रॉयल ऑब्जरवेटरी ग्रीनिच हर वर्ष एक प्रतियोगिता का आयोजन करती है.
इस प्रतियोगिता के ज़रिए इनसाइट एस्ट्रॉनॉमी फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द यीअर 2015 का चयन होगा.
इस साल के आयोजन के लिए संस्था को 2700 से ज़्यादा तस्वीरें मिलीं. इनमें से करीब 60 देशों के प्रोफेशनल एवं एमेच्योर फोटोग्राफ़रों की 139 तस्वीरें फ़ाइनल राउंड तक पहुंची हैं.
इनमें कुछ ख़ास तस्वीरों को <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> ने अपने पाठकों के लिए पेश किया है.
प्रतियोगिता के अंतिम विजेता की घोषणा 17 सितंबर को होगी. इसके बाद अवार्ड विनिंग तस्वीरों की एक प्रदर्शनी आब्जरवेटरी एस्ट्रॉनमी सेंटर में लगाई जाएगी.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ये तस्वीर मिल्की वे के ऊपर तूफ़ान आने से ठीक पहले शांति की है. इस तस्वीर को जूली फ्लेचर ने लिया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ऊपर नज़र आने वाली तस्वीर लवजोय कॉमेट की है. सोलर सिस्टम में ये अपनी हरी रोशनी की वजह से ज़्यादा ही मशहूर है. ये तस्वीर माइकल जेगर की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यह तस्वीर जेमीनी तारा समूह में स्थित आईसी 443 की है. यह तारा करीब 30,000 साल पुराना है. यह तस्वीर पेट्रिक गिलिलांड का है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यह तस्वीर इटली के माउंट अंटेलाओ से ऊपर दिखाई पड़ने वाले चंद्रमा की है. ये तस्वीर मार्शेला गियुलिया की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नॉर्वे के सेनजा की पहाड़ियों पर ये तस्वीर नार्दन लाइट्स की है. इस तस्वीर को रून इंगेबो ने लिया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यह तस्वीर हमारे अपने तारे यानी सूर्य की सतह की है, जिसकी सतह से प्लाजमा का गरम भाप उठती दिखाई दे रही है. ये तस्वीर गैरी पाल्मर की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ये तस्वीर बोलिविया की सालर डि उयूनी की है, जिसे संसार का सबसे बड़ा नमक का मैदान भी कहते हैं. यहां ऐसा लग रहा है जैसे बैंगनी आकाश ज़मीन पर उतर आया हो. ये तस्वीर शिओहुआ जाओ की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
कनाडा के उत्तर पश्चिमी इलाके के शहर यैलोनाइफ में दिखने वाली लाल ऑरोरा की तस्वीर. ये तस्वीर ओ कहूल कोन की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमरीका के कैलिफोर्निया की ग्रीन लेक के ऊपर तारों का दिलकश समां देखिए. ये तस्वीर डान बार ने ली है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
नेबूला एनजीसी 2359 की ये तस्वीर अपने ख़ास आकार के चलते बेहद दिलचस्पी पैदा करती है. ये तस्वीर एडम ब्लॉक की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमरीका के वाशिंगटन में माउंट रेनियर के ऊपर के आसमान की ये तस्वीर भी बेहद ख़ास है. 4,392 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ की चोटी आसमान की रोशनी से भरी हुई है. ये तस्वीर ब्राड गोल्डपेंट की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यह तस्वीर नॉर्वे के ट्रॉम्स काउंटी की है. नार्दन लाइट्स और पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र मिलकर मोहक दृश्य बना रहे हैं. ये तस्वीर जेन आर ओलस्न की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
मोनोकेरो तारा समूह की ये तस्वीर रॉसेटा नेबुला समूह की है जिसका डायमीटर ही 50 प्रकाश वर्ष का माना जाता है. ये तस्वीर जुआन लेगनासियो जिमिनेज़ की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इटली के ट्यूरिन में सूर्योदय से ठीक पहले एल्प्स की पहाड़ियों के ऊपर नजर आ रहे पूरे चांद की तस्वीर है. ये तस्वीर स्टीफ़ेनो डि रोजा ने ली है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यह तस्वीर ओरियन तारा समूह के तारे एम42 सटल वी1 की है. इसे अंतरिक्ष में मौजूद बेहतरीन अंतरिक्षीय पिंड माना जाता है. ये तस्वीर पैट्रिक गिलिलांड की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यह तस्वीर कैरिना तारा समूह की है. तस्वीर में हायपर जाइंट तारा एटा कैरिना चमकता हुआ दिख रहा है. ये तस्वीर टैरी रॉबिसन की है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150708-a-view-into-space-from-earth" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















