लद्दाख में फंसे हुए हैं 15 ट्रेकर

फंसे हुए ट्रेकर को बाहर निकाला गया

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो
    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में बादल फटने और तेज़ बारिश की वजह से 15 ट्रेकर फंसे हुए हैं.

प्रशासन का कहना है कि नागती स्कूल इलाके में कुल 23 ट्रेकर फंसे हुए थे. इनमें से आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

फंसे हुए 23 ट्रेकर में से 21 ब्रितानी नागरिक हैं.

बादल फटने और ज़ोरदार बारिश होने के बाद लद्दाख के कुछ इलाकों में नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है.

लेह के डिप्टी कलक्टर स्वागत बिस्वास ने बीबीसी से कहा, "हम पिछले तीन दिन से लगातार कोशिश कर रहे हैं कि फंसे हुए ट्रेकर को किसी तरह बाहर निकाल लिया जाए. नदियों में पानी का स्तर बहुत ज़्यादा हो गया है. इस वजह से वहां बचाव कार्य में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है."

डिप्टी पुलिस इंस्पेक्टर जनरल ग़ुलाम हसन बट्ट ने उम्मीद जताई कि फंसे हुए सभी लोगों को हर हाल में सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>